Karwa chauth 2018 : Date ,katha,puja vidhi and quotes wishes

Karwa chauth 2018 || karwa chauth puja vidhi || karwa chauth Date ||karwa chauth katha || karwa chauth images



Karwa chauth 2018 Date :- दोस्तों इस बार karwa chauth 27 अक्टूबर, शनिवार को मनाया जाएगा। करवा चौथ पर महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और रात को चांद देखकर उसे अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं।

karwa chauth 2018 muhurt

:- करवा चौथ मुहूर्त करवा चौथ पूजा मुहूर्त: 5:40 से 6:47 तक
करवा चौथ चंद्रोदय समय 7 बजकर 55 मिनट

Karwa chauth 2018 puja vidhi

:- करवाचौथ का त्योहार पति-पत्नी के मजबूत रिश्ते, प्यार और विश्वास का प्रतीक है। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत किया जाता है ।


इन step में जानिए karwa chauth की puja vidhi:-
1. सबसे पहले महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले उठकर सर्गी खाती हैं।आमतौर पर यह खाना उनकी सास बनाती हैं।

2.इसे खाने के बाद महिलाएं पूरे दिन भूखी-प्यासी रहती हैं।karwa chauth के दिन में शिव, पार्वती और कार्तिक की पूजा की जाती है।

3. Karwa chauth की शाम को देवी की पूजा होती है।जिसमें पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है।

4.चंद्रमा दिखने पर महिलाएं छलनी से पति और चंद्रमा की छवि देखती हैं। पति इसके बाद पत्नी को पानी पिलाकर व्रत तुड़वाता है।

5. Karwa chauth का व्रत रखने वाली स्त्री सुबह नित्यकर्मों से निवृत्त होकर, स्नान और संध्या की आरती करके, आचमन के बाद संकल्प लेकर यह कहें कि मैं अपने सौभाग्य एंव पुत्र-पौत्रादि तथा निश्चल संपत्ति की प्राप्ति के लिए करवा चौथ का व्रत करूंगी।


करवा चौथ व्रत पूजन:-



1.करवा चौथ के दिन आप चंद्रमा, शिव, पार्वती, स्वामी कार्तिकेय और गौरा की मूर्तियों की पूजा षोडशोपचार विधि से विधिवत करके एक तांबे या मिट्टी के पात्र में चावल, उड़द की दाल, सुहाग की सामग्री, जैसे- सिंदूर, चूडियां, शीशा, कंघी, रिबन और रुपया रखकर उम्र में किसी बड़ी सुहागिन महिला या अपनी सास के पांव छूकर उन्हें भेंट करनी चाहिए।

2.सायं बेला पर पुरोहित से कथा सुनें, दान-दक्षिणा दें। तत्पश्चात रात्रि में जब पूर्ण चंद्रोदय हो जाए तब चंद्रमा को छलनी से देखकर अर्घ्य दें।

3. आरती उतारें और अपने पति का दर्शन करते हुए पूजा करें. इससे पति की उम्र लंबी होती है।उसके बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें।

Karwa chauth Images

:-








Karwa chauth wishes:-



प्रिया प्रेम व्रत है राखो
उत्सव पावन आयो रे
चरण पिया संसार म्हारो
पिया म्हारो प्यारो रे
शौर्य, यश, दीर्धायु,
है यही प्रार्थना
करवा चौथ आयो रे
करवा चौथ की शुभकामनाएं


माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ


 आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं



इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ9 खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं


आपका साथ मुझे
जीवनभर मिले
हर सुख-दुःख में
आप सदा मेरे संग रहे
करवा चौथ की शुभकामनाएं


चाँद की पूजा करके करती हूँ में तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा
करवा चौथ की बधाई


ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ की शुभकामनाएं


सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy karwa chauth To all ....

No comments:

पसंद आया तो शेयर करो कुछ कहने की इच्छा हो तो कमेंट करो और हां लाइक तो बनता है ना भाई

Powered by Blogger.